Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में ओमीक्रोन का खतरा मंडराया, बुधवार को फिर मिले कोरोना के 7 नए मरीज

Share This News

गिरिडीह में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी ली है। बुधवार को फिर 7 नए मरीजों की पहचान हुई है। लगातार तीन दिनों में कुल 12 मरीज कोरोना संक्रमण के मिले हैं। बुधवार को मिले नए मरीजों में सभी गांडेय और डुमरी के बताए जा रहे हैं। इन मरीजों में नए वैरिएंट ओमीक्रॉन संक्रमण है अथवा नहीं। इसको लेकर संशय है। हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष मोहन सिन्हा ने कहा कि ओमीक्रॉन की जांच के लिए चार संक्रमितों का सैंपल भुवनेश्वर भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

इधर लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ने से ओमीक्रॉन का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि अब भी यहां मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा है। बाजारों में भीड़-भाड़ पहले की ही तरह है। हाट-बाजार में तो भीड़ बेहिसाब देखी जा सकती है। प्रशासन स्तर पर कोविड के नियमों का अनुपालन सख्ती से नहीं कराया जा रहा है। जिस कारण लोग बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Exit mobile version