गिरिडीह झारखण्ड

पुलिस को देख फिल्मी स्टाइल में भागने लगा गाड़ी, खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा तो कार से भारी मात्रा में निकला दारू

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने शराब ले जा रहे एक वाहन को फिल्मी स्टाइल में खदेड़ कर पकड़ा है। कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को लेकर बिहार ले जाया जा रहा था। जिसे जमुआ, देवरी, धनवार, हीरोडीह और बिहार के चकाई थाना पुलिस के सहयोग से फिल्मी स्टाइल में भगा कर पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद कार से 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। दरअसल जमुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।

सूचना के उपरांत पुलिस अलर्ट मोड़ में आई मगर तब तक कार चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद चकाई थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। चकाई पुलिस को अलर्ट देख वाहन चालक वापस देवरी की तरफ मुड़ गया। इधर देवरी पुलिस ने सरोन मोड़ के पास बैरियर लगा कर वाहन को रोकना चाहा मगर चालक ने तेज रफ्तार के साथ बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गया।

इस घटना के बाद जमुआ, धनवार और हीरोडीह पुलिस फुल अलर्ट मोड़ में आ गई और भाग रहे वाहन को खदेड़ा गया। पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए धनवार थाना अंतर्गत पकड़ा। कार को पकड़े जाने के बाद जब तलाशी ली गई तो उसमें 26 पेटी अंग्रेजी शराब पाया गया। पुलिस टीम कार समेत शराब को विधिवत जब्त किया और थाना लाया गया। बताया गया कि इस मामले में धनवार थाना में केस दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।