Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में मंगल कलश किया गया स्थापित

Share This News

गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ में मंगल कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में स्थित गायत्री चेतना केंद्रों एवं प्रज्ञापीठों पर भी मंगल कलश स्थापित किया गया।

साथ ही जिले भर में लगभग पांच हजार लोगों के द्वारा मनुष्य के उज्जवल भविष्य एवं कल्याण के लिए गायत्री महामंत्र लघु अनुष्ठान का संकल्प लिया गया। बताया गया कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 को पूरे जिले में एक साथ सुबह 8 बजे से 11 बजे तक गायत्री महायज्ञ के द्वारा चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति की जाएगी।

बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में कामे…

Exit mobile version