Site icon GIRIDIH UPDATES

गंगा दशहरा के अवसर पर नागरिक विकास मंच ने उसरी बचाओ का लिया संकल्प, अमित बरदियार घाट पर हुआ पूजन आरती

Share This News

गिरिडीह। गंगा दशहरा के अवसर पर नागरिक विकास मंच गिरिडीह के द्वारा शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी के किनारे अमित बरदियार घाट पर पूजन आरती कार्यक्रम किया गया। नागरिक विकास मंच के संयोजक सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सेवानिवृत इंजीनियर विनय कुमार ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा की। मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन उसरी बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

उन्होंने बताया कि उसरी नदी के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाने के लिए वर्ष 2018 से ही नागरिक विकास मंच प्रयासरत है। मंच द्वारा उसरी नदी में गंदे पानी का बहाव को रोकने के लिए सोकपीट या वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने, नदी से बालू उठा पर रोक लगाने, नदी में छलका डैम निर्माण कराने, नदी को अतिक्रमणमुक्त कराने समेत छह सूत्री मांग नगर निगम और जिला प्रशासन से की जा रही है।

कई बार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया मगर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने कहा उसरी नदी गिरिडीह के लिए लाइफ लाइन है। इसलिए इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द प्रशासन को करना चाहिए। कार्यक्रम में पंडित वीरेंद्र पांडेय और मोनू पांडे ने पूजन आरती कार्य को सम्पन्न कराया।

जबकि मौके पर मंच के अध्यक्ष गोविंद सिंह, ब्रह्मऋषि समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, प्रो मुकेश साहा, राजेश गुप्ता, प्रदीप राय, अरविंद चंद्र राय, प्रकाश यादव, रामेश्वर पंडित, संजय रजक, संगीता सेठ, उषा कुमारी, रीना शर्मा, मीना गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version