Site icon GIRIDIH UPDATES

अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के मौके पर श्रेय क्लब ने थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच किया अल्पाहार का वितरण

Share This News

अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर गिरिडीह सदर अस्पताल में आए थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के बीच श्रेय क्लब की टीम ने चॉकलेट, बिस्किट एवं अल्पाहार का वितरण किया। इस कार्य हेतु क्लब के सक्रिय सदस्य अवनीश सिन्हा, विशाल कुमार एवं रक्त अधिकोष के एजाज अहमद ने आपसी सहयोग कर उक्त सामग्री उपलब्ध करवाई एवं बच्चों में वितरित किया।

ज्ञात हो कि गिरिडीह में डेढ़ सौ से ज्यादा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे हैं जिन्हें हर माह एक से दो यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इन बच्चों के लिए अलग-अलग संस्थाओं के साथ श्रेय क्लब भी निरंतर 20 वर्षों से रक्तदान का कार्य कर रही है ताकि इन बच्चों की जिंदगी बची रहे।

आज गिरिडीह सदर अस्पताल आए सभी बच्चों को रक्त केंद्र से रक्त उपलब्ध हुआ। अल्पाहार वितरण के बाद श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने गिरिडीह के लोगों से अपील किया कि स्वैच्छिक रक्तदान करते रहें ताकि इन बच्चों की जिंदगी निरन्तर चलती रहे।

Exit mobile version