गिरिडीह झारखण्ड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में किया योग

Share This News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्राचीन भारतीय धरोहर को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में विश्वव्यापी बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

मौके पर केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावा जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेता दिनेश यादव, संजीव कुमार गुड्डू, रंजीत बरनाल, नवनीत सिंह, संदीप डंगाईच, मोती लाल उपाध्याय के साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता योग शिविर में शामिल हुए।