आज सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कतार मंदिर से 8 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुंच गई है। रविवार की रात ही तकरीबन दो लाख कांवरिया लाइन में लग चुके थे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आज ढाई लाख से अधिक भक्त कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे।
देवघर मंदिर सुबह 04:02 बजे खुला और जल चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। हर-हर महादेव और बोल-बम से पूरा इलाका गूंज रहा है।
वहीं जिला प्रशासन भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए मुस्तैद है। खुद उपायुक्त विशाल सागर ने रात में ही कांवरिया रूट का जायजा लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया है। इधर कतार में शामिल होकर जलार्पण का इंतजार कर रहे भक्तों में उत्साह दिखाई पड़ रहा है।