गिरिडीह झारखण्ड

सोमवार से गिरिडीह कॉलेज में सत्र 2020-23 में हुए ऑनलाइन एडमिशन के प्रमाण पत्र व अन्य कागजातों की होगी जांच

Share This News

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के आदेश के बाद गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में सोमवार से इस साल स्नातक (प्रतिष्ठा/सामान्य) में हुए ऑनलाइन नामांकन का कागजात की जांच होना शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी कॉलेज द्वारा एक सूचना जारी कर दी गई। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण सत्र 2020-23 के लिए स्नातक में नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से किया गया था।

VBU के आदेश मिलते ही अब गिरिडीह कॉलेज में प्रमाण पत्र, अंक पत्र, ऑनलाइन रसीद, कॉपी व अन्य संबंधित कागजात की जांच कॉलेज परिसर में सोमवार से किया जाएगा। जिसके बाद उनका नामांकन पूर्ण रूप से सही माना जाएगा और रोल नंबर दिया जाएगा। यदि कॉलेज में कागजात की जांच नहीं होती है तो वैसे स्टूडेंट का ऑनलाइन नामांकन रद्द किया जा सकता है। जारी आदेश में पूर्ण रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी बताया गया है।