गिरिडीह झारखण्ड मनोरंजन

गार्डन व्यू होटल में नए अंदाज के साथ रेस्तरां और बारविक्यू का शुभारंभ, लाइव ग्रील के साथ भरे अपना पेट और मन

Share This News

गिरिडीह। खाने के शौकीन लोगों के लिए ये खुशी की खबर है. बड़े शहरों की तर्ज पर अब अपने शहर में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. शहर के गार्डन व्यू होटल में नए अंदाज के साथ रेस्तरां और बारविक्यू का शुभारंभ किया गया है.

इस रेस्तरां में लोग लाइव ग्रील के साथ अपना पेट और मन दोनों भर सकते हैं. रेस्तरां के संचालक ने बताया कि यहां लोगों को अनलिमिटेड बुफे की सुविधा मिलेगी. बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर बने इस रेस्तरां में सभी तरह के डिश उपलब्ध होंगे और लोग अपनी मनपसंद डिश का भरपूर लुत्फ उठा पाएंगे.

रेस्तरां में चाइनीज, तंदूरी, इंडियन बारविक्यु ऑन टेबल, पिज्जा, चाट चौपाटी, आइसक्रीम, कुल्फी, मोकटेल, मिल्क सेक, मिठाई, पेस्ट्री समेत अलग अलग 60 व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.

बताया गया कि शहर वासियों की सुविधा के लिए इस रेस्तरां का शुभारंभ किया गया है. ताकि लोग अपने परिवार के साथ एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के मनपसंद व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठा सकें.