गिरीडीह। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज में मौखिक स्वच्छता सह दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ शीतल गौरिसरिया के द्वारा कॉलेज के प्रशिक्षुओं और कर्मियों का दंत जांच किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला के नेतृत्व में चिकित्सक का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं शॉल दे कर किया गया।
बताया गया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दांतो की सही देखभाल और इसके प्रति जागरूकता लाना है। शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार, पोषण और व्यायाम की महत्ता के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि स्वस्थ दांत से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन का निर्माण होता है। शिविर में प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक करते हुए उनसे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया।
वहीं डॉ शीतल ने प्रशिक्षुओं को सजग करते हुए कहा कि जाने अनजाने में हम कई तरह के पदार्थ का सेवन कर लेते हैं। जिनमें बहुत सी चीजें हमारे दांतो के लिए नुकसानदेह होता है। इसलिए हम सबको नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए दांतो की साफ सफाई एवं सही देखभाल के बारे में बताया। शिविर के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने आवश्यक जानकारी ली। मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, एनएसएस प्रभारी सुधांशु शेखर, कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद समेत कॉलेज के सभी व्याख्याता और शिक्षकोत्तर कर्मी उपस्थित थे।