Site icon GIRIDIH UPDATES

पिता की पुण्यतिथि पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन

Share This News

श्रेय क्लब की ओर से क्लब के सहयोगी सदस्य अवनीश कुमार सिन्हा एवं रजनीश कुमार सिन्हा के पिता स्व0 भूपेंद्र कुमार सिन्हा की 27वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रक्त केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉo शोहल अख्तर, श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव एवं शिवेंद्र कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा तथा पुरुषोत्तम अम्बस्टा की उपस्थिति में अवनीश कुमार सिन्हा ने थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया।

तत्पश्चात अजीडीह स्थित मूक बघिर आवासीय विद्यालय एवं नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर वर्मा डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉo सचिन कुमार एवं डॉo श्रीमती मौसमी भगत ने यहाँ उपस्थित 65 मूक बघिर एवं नेत्रहीन बच्चों समेत कुल 80 लोगों के दाँतों की जाँच की तथा उचित सलाह के साथ ही इन बच्चों को दिवंगत की धर्मपत्नी इंदुबाला बाला सिन्हा के द्वारा मुफ्त दवाईयां एवं एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध करवाई। शिविर में सिन्हा इंटरप्राइजेज की ओर से बच्चों के बीच टूथ ब्रश एवं टूथ पेस्ट का वितरण किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में रजनीश कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा, अवनीश कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम अम्बास्टा, साजन यादव एवं मीनू कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि इस विद्यालय में उनकी संस्था के द्वारा पहले भी कई बार निशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जो जरूरत अनुसार भविष्य में भी किया जाता रहेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में रहकर पढ़ने वाले बच्चों में कोई बोल और सुन नहीं सकते तो कोई देख नहीं सकते पर प्रतिभाओं में ये बच्चे सामान्य बच्चों से किसी बात में कम नहीं हैं। सरकार को इन बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा इनकी प्रतिभाओं के अनुसार भविष्य में इन बच्चों को समाज के विभिन्न स्थानों में इनके लिए उचित जगह सुनिश्चित करवानी चाहिए।

Exit mobile version