गिरिडीह सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुण्डी पंचायत में गुरुवार को पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान होली मिलन समारोह में पंचायत के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद हुए व आपसी सौहार्द के साथ एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि यह त्यौहार रंगों का त्योहार है जिसमें लोग आपसी मतभेद को भूलकर एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़े और हमेशा लोग एक दूसरे के दुख सुख की घड़ी में साथ दें,
कहा की होली मिलन समारोह का आयोजन करने का मकसद है कि महेशलुण्डी पंचायत के सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ रहे हम उसके त्यौहार में एवं वह हमारे त्यौहारों में शरीक होकर एक दूसरे का मान बढ़ाएं साथ ही पंचायत के विकास में सभी बढ़-चढ़कर अपना सहयोग करें। इस होली मिलन समारोह के दौरान, यूनियन नेता राजेश यादव, मोहम्मद केसर तोईफ, जगदीश दास, वासुदेव दास , मोहम्मद राजु, मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद हुसैन, उमेश राणा, मौहम्मद एहसान, सुरेश प्रसाद मंडल, राजवीर राणा, मोहम्मद बारीक, जगत पासवान, पंचानंद राय, राहुल प्रसाद साहू, शिवम कुमार, देवानंद दास, रिक्की साव, सुधीर राणा, मुरली दास, छोटी दास, पवन दास समेत सैकड़ों लोग मौजूद हुए ।