गिरिडीह

आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अपने सात सूत्री मांगो को लेकर बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवा प्रोटेक्शन का पुतला दहन किया

Share This News

गिरिडीह जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रा० लि० एवं शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी के खिलाफ टावर चौक में पुतला दहन किया। इसके पूर्व आउटसोर्सिंग कर्मी झण्डा मैदान से शहर के विभिन्न मार्गां में पदयात्रा करते हुए टावर चौक पहुंचे। इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बालाजी व शिवा कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

आउटसोर्सिंग कर्मी अपने मासिक मानदेय, ईपीएफ में गड़बड़ी समेत अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। कंपनी के मनमाने रवैये को देखते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियों के पक्ष में जेएलकेएम भी कूद गया है। आउटसोर्सिंग कर्मी विगत जनवरी माह से ही कंपनी के खिलाफ आंदोलनरत हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव को पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी।

बताया कि पार्टी की अगुवाई में बीते 18 व 22 जनवरी 2025 को उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह आवेदन भी सौंपा गया था। लेकिन आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आउटसोर्सिंग कर्मियों के द्वारा 24 मार्च 2025 से लगातार कार्य अवधि के दौरान काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि इसके बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं होने के कारण बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रा० लि० एवं शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी के खिलाफ टावर चौक में पुतला दहन किया गया है।

Leave a Reply