Site icon GIRIDIH UPDATES

मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित होगा पचम्बा हाई स्कूल, गिरिडीह विधायक ने पौने 7 करोड़ रुपये की आयोजन का किया शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा स्तिथ पचम्बा हाई स्कूल को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित करने लिए आज गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शिलान्यास किया। लगभग पौने 7 करोड़ रुपये की लागत से पचम्बा हाई स्कूल को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसमें कई क्लासरूम, हॉल, प्रशासनिक भवन, साइंस पार्क, खेल मैदान आदि निर्माण किया जाएगा।

इस दौरान विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि हेमन्त सरकार में झारखण्ड राज्य को शिक्षा से प्रकाशित करने का महान प्रयास हो रहा है। ताकि हमार राज्य व हमारी जनता देश-दुनिया के साथ बेफिक्री से आगे बढ़ने को तैयार हो सके। आप का जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि इस महान कार्य से अपने गिरिडीह को भी जोडूं। जिससे हमारे युवा भी राज्य-देश व अपनी दशा-दिशा बदलने में पीछे न रहे।

इसी कड़ी में आज मेरे द्वारा पचम्बा हाई स्कूल को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित करने हेतु लगभग पौने 7 करोड़ रुपये की लागत से कई क्लासरूम, हॉल, प्रशासनिक भवन, साइंस पार्क, खेल मैदान व कोर्ट आदि निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। साथ ही उपस्थित संवेदक एवं इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न हेतु निर्देश दिया। आशा है आगे भी हम इसी प्रकार एक-एक ईंट जोड़ते हुए गिरिडीह व झारखण्ड मजबूत करेंगे।

Exit mobile version