गिरिडीह के पचम्बा स्थित प्लस टू हाईस्कूल में मॉडल स्कूल का भवन बनने के साथ ही इसकी गुणवत्ता की असलियत सामने आ गयी है। बुधवार को शटरिंग खुलने के साथ ही स्कूल का करीब 16 फीट लंबा व दो फीट चौड़ा छज्जा टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे दो राजमिस्त्री चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हाे गए।
दोनों घायल मजदूर हजारीबाग जिले के रहने वाले क्रमश: 30 वर्षीय माे वजीर व 35 वर्षीय माे इश्तिखार हैं। दोनो घायलों को आनन-फानन में बोड़ो स्थित साईं हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है, झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत करीब सात करोड़ की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिले भवन का ठेका रांची के कुमार कंस्ट्रक्शन ने ले रखी है। लेकिन, असल में मुंशी व लोकल राजमिस्त्री ठेकेदारों के भरोसे काम कराया जा रहा है। बुधवार को घटना के साथ ही स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। कहीं बिल्डिंग न ढह जाए इस डर से मजदूर-मिस्त्री वहां से भागने लगे। इस दौरान संवेदक व मुंशी मामले को लीपापोती में जुटे रहे। गौरतलब है कि इसी साल 13 जनवरी को इस भवन की आधारशिला गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रखी थी।