गिरिडीह झारखण्ड

निर्माण पूरा होने से पहले धराशाई हुआ पचंबा मॉडल स्कूल का छज्जा, दो राजमिस्त्री हुए जख्मी

Share This News

 

 

गिरिडीह के पचम्बा स्थित प्लस टू हाईस्कूल में मॉडल स्कूल का भवन बनने के साथ ही इसकी गुणवत्ता की असलियत सामने आ गयी है। बुधवार को शटरिंग खुलने के साथ ही स्कूल का करीब 16 फीट लंबा व दो फीट चौड़ा छज्जा टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे दो राजमिस्त्री चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हाे गए।

दोनों घायल मजदूर हजारीबाग जिले के रहने वाले क्रमश: 30 वर्षीय माे वजीर व 35 वर्षीय माे इश्तिखार हैं। दोनो घायलों को आनन-फानन में बोड़ो स्थित साईं हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है, झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत करीब सात करोड़ की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिले भवन का ठेका रांची के कुमार कंस्ट्रक्शन ने ले रखी है। लेकिन, असल में मुंशी व लोकल राजमिस्त्री ठेकेदारों के भरोसे काम कराया जा रहा है। बुधवार को घटना के साथ ही स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। कहीं बिल्डिंग न ढह जाए इस डर से मजदूर-मिस्त्री वहां से भागने लगे। इस दौरान संवेदक व मुंशी मामले को लीपापोती में जुटे रहे। गौरतलब है कि इसी साल 13 जनवरी को इस भवन की आधारशिला गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रखी थी।