खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड धर्म मनोरंजन शिक्षा

शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में चित्रकला उत्सव का आयोजन, बच्चों ने की मां दुर्गा की सुंदर चित्रकारी

Share This News

गिरिडीह शहर के शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में महापंचमी के दिन चित्रकला उत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 9 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों ने इस उत्सव में भाग लेकर दुर्गा पूजा से संबंधित कई सुंदर चित्र बनाए। शास्त्री नगर दुर्गा मंडप प्रबंधन समिति के सचिव रितेश सराक ने बताया कि पहली बार दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए चित्रकला उत्सव का आयोजन किया गया‌।

सभी बच्चों को महासप्तमी के दिन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और प्रथम तीन सबसे बेहतरीन चित्र बनाने वाले बच्चों को मेडल और अन्य उपहार दिए जाएंगे। शास्त्री नगर के रंजन कुमार के सौजन्य से बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

आयोजन की सफलता में पपीन्द्र कुमार, मुकेश यादव, मनीष मंडल, दीपक बरनवाल, त्रिकाल कुमार, गोपाल पांडेय, मुरारी पांडेय, कुंदन कुमार विशेष योगदान रहा। नयन कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार, छोटे यादव, योगेश मरिक, सत्या यादव, आकाश आर्या, रिशु कुमार और सूरज पांडेय ने आयोजन की व्यवस्था में काफी सराहनीय योगदान दिया।