त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज बेंगाबाद, तिसरी, देवरी और गावां के 1296 पदों के लिए मतदान होना है। मतदान को लेकर अहले सुबह 07 बजे से मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुकी हैं। जिसके तहत गांवा प्रखण्ड अन्तर्गत 232 मतदान केन्द्र, तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत 189 मतदान केन्द्र, देवरी प्रखंड अंतर्गत 365 मतदान केंद्र के अलावा बेंगाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत 306 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं।
इसके अलावे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से कार्यरत है। संपूर्ण चुनाव क्षेत्र की रिपोर्ट एवं कुशल क्षेम नियंत्रण कक्ष से जानी जा रही है। साथ ही नियंत्रण कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यरत हैं। वही सुबह 07 बजे से अभी तक मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रही है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।