गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी रवाना, पीरटांड़, डुमरी व बगोदर प्रखंड में कल डाले जाएंगे वोट

Share This News

पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण का मतदान गिरिडीह जिले के तीन प्रखंडों बगोदर, डुमरी और पीरटांड़ में 27 मई को होंगे। गिरिडीह कॉलेज स्थित डिस्पेच सेंटर से मतदान कर्मियों को विभिन्न बूथों के लिए 26 मई को रवाना किया गया। पीरटांड़ और डुमरी प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।

बगोदर प्रखंड में 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे 78 सामान्य, 123 संवेदनशील और 114 अतिसंवेदनशील है। डुमरी प्रखंड में कुल 452 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 130 सामान्य, 151 संवेदनशील और 171 अतिसंवेदनशील श्रेणी में है। पीरटांड़ प्रखंड में 224 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 22 सामान्य, 83 संवेदनशील और 114 अतिसंवेदनशील श्रेणी में है।