Site icon GIRIDIH UPDATES

जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत पर लगे प्रतिबंध को लेकर किया गया किसान पंचायत का आयोजन

Share This News
किसान व जमीन मालिकों के अधिकांश जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में मंगलवार को किसान मंच द्वारा झंडा मैदान में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान मंच के संयोजक सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीन का रसीद निर्गत नहीं होना जमीन मालिकों के लिए खतरे की घंटी है। अधिकांश किसान व जमीन मालिक इस बात पर भरोसा कर रहे हैं कि आज या कल सरकार अपने से कंप्यूटर में ऑनलाइन रसीद निर्गत होने का विकल्प दे देगी। जबकि सच्चाई यह है कि सरकार किसानों के जमीन छीनने का साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस जमीन का ऑनलाइन रसीद अभी निर्गत नहीं हो रहा है उनमें से अधिकांश जमीन को सरकार प्रतिबंधित सूची में डाल दी है। किसान मंच के वरीय कार्यसमिति सदस्य देवचन्द्र यादव ने कहा कि सभी जमीन मालिक को यथाशीघ्र अपने जमीन का ऑनलाइन रसीद कटाना चाहिए और जिस जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो उस जमीन को प्रतिबंधित सूची से हटाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की मांग को लेकर किसान मंच के बैनर तले आंदोलन के लिए आगे आना जरूरी है।
तभी हम किसान अपने जमीन को बचा पाएंगे। कहा गया कि बाकी किसानों का भी रजिस्टर टू शीघ्र ही उपलब्ध नहीं कराया गया तो मंगलवार 13 अप्रैल को अभिलेखागार का घेराव किया जाएगा। मौके पर जागेश्वर ठाकुर,सोनी मरांडी, नबी अंसारी, जोधी ठाकुर, छत्रधारी सिंह, छोटेलाल मरांडी, शिव शंकर सिंह, गंगाधर यादव, सुनीता किस्कू, मोहम्मद तैयब, ललिता टुडू,नुनी बेसरा, बीरू प्रसाद वर्मा, चेतलाल दास,बासुदेव मरांडी, सोमर हांसदा, हिरामन दास, अजय कुमार वर्मा, मुस्लिम अंसारी, उस्मान अंसारी, हेमलाल सिंह, नारायण महतो, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लीला मोदी, संध्या देवी, निजाम अंसारी, तौहीद अंसारी, मोहम्मद तैयब, रघुनाथ प्रसाद वर्मा, हेमन मरांडी सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version