Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह डीसी और एसपी ने दुर्गा मंडपों और पंडालों का किया निरीक्षण

Share This News

दशहरा पर्व/दुर्गा पूजा के निमित्त तथा कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज दिनांक 21.10.2020 को उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा विभिन्न दुर्गा पंडालों यथा:- दुर्गाबारी दुर्गा मंदिर, पचंबा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बोडो, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नंद नगर (भंडारीडीह), सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़, सुरो सुंदर इंस्टीट्यूट पूजा समिति, स्टेशन रोड, श्री श्री आदि दुर्गा मंडप काली मंडा, छोटकी काली मंडा, बरमसिया के विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों व अन्य पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार मनाए। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना आवश्यक रुप से सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही दुर्गा पूजा मनाया जाय। दुर्गा पूजा पंडालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आमजनों की सुरक्षा के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न हो सके तथा दुर्गा पूजा पंडालों के आस पास ज्यादा भीड़ न लगे, इसका खास ध्यान रखें।

पूजा पंडालों के विभिन्न पैमानों का किया गया निरीक्षण

उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न पूजा पंडालों का निरक्षण के दौरान पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को दुर्गा पूजा को लेकर कोविड-19 से संबंधित जारी गाईडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पूजा सादगीपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस बलों को निदेशित किया कि पूजा समितियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी संबंधित पूजा पंडाल के पूजा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अन्य को देंगे तथा उसका अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे। वैसे पूजा समिति जिनके द्वारा सरकार से प्राप्त दिशा -निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, तो उनसे संबंधित सूचना एसडीओ कार्यालय को स-समय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त कर्मियों को दायित्व दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल/ पूजा पंडाल स्थलों पर प्रत्येक दिन निर्धारित समय/कार्यक्रम के पूर्व अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा उपायुक्त ने पूजा समिति के प्रबंधको/सदस्यों को जारी दिशा-निर्देशों के बीच पूजा करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में पुजारी सहित सात लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित होंगे। पूजा पंडाल में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी और पूजा पंडाल नियमित रूप से सेनीटाइज किए जाएंगे। किसी भी श्रद्धालुओं को बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पूजा और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ या लंबी कतार नहीं लगाई जाएगी। डीजे (साउंड सिस्टम) बजाने की अनुमति नहीं होगी। निरीक्षण के क्रम में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते पाए जाने पर पूजा कमेटियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के क्रम में इनकी रहीं उपस्थिति

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, पूजा समिति के सदस्यगण, पुलिस दंडाधिकारी व पुलिस बलों के अलावा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version