माले नेता राजेश सिन्हा और जिला परिषद मनुवर हसन बंटी की अगुवाई में पुराना पानी टंकी के पास वार्ड की जनता जमा हुई। और पानी समस्या की मुश्किलों से अवगत कराया गया।
राजेश सिन्हा व मनुवर हसन ने कहा पचंबा वार्ड की जनता पानी का किल्लत से परेशान है। टंकी की देख रेख के लिए मात्र 4 कर्मचारी है, जो सिर्फ हाजिरी लगाते है। जिस कारण लोगों को बहुत ही कम समय के लिए पानी मिलता है। जबकि टंकी में पानी बहुत रहने के बावजूद प्रत्येक दिन पानी का स्टोरेज नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही किसी कर्मचारी के नही रहने पर रास्ते मे बहुमूल्य पानी बहता रहता है।
पानी की समस्या को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद को लगातार बताया गया लेकिन उनके सुस्ती कामों के कारण पानी की समस्या अब तक बनी हुई है। इसके बाद यहां के लोग माले नेता और जिला परिषद को अपनी दिनचर्या से रूबरू करवाएं। जिसके बाद दोनों उक्त स्थान पर पहुंचकर पानी समस्या का औचक निरीक्षण करके उप नगर आयुक्त से फोन के माध्यम से संपर्क साधा गया। इस बात को गंभीरता से लेते हुए उप नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर इसे ठीक करवाने की बात कही। मौके पर मो सरफराज,नाशिर,मो शोएब,चाँद,चुटु, अकरम,निशार,बबलु,सोनु,असर,नफीस आदि उपस्थित थे।