भीषण गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ रही है। इसे लेकर सरकार व विभाग काफी गंभीर हैं, लेकिन संबंधित ठेकेदार व अधिकारी की मनमानी के कारण लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
तिसरी प्रखंड के दलित बहुल गांव धावांटांड़ में पेयजल व स्वच्छता विभाग ने दो स्थानों में सोलर पानी टंकी जल नल योजना के तहत छह माह पहले लगाई थी। सोलर पानी टंकी पुराने चापाकल में लगाई गई थी। इसे लगाने के बाद से चापाकल से न टंकी में पानी चढ़ रहा है और न ही 35 घरों में लगाया गया नल से एक बूंद पानी निकल रहा है।