Site icon GIRIDIH UPDATES

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गिरिडीह में भी किया गया कार्यक्रम, मुख्यमंत्री को चुनाव के पहले किए गए वादों को दिलाई गई याद

Share This News
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई के आह्वान पर पूरे झारखंड में 3 जनवरी को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में झंडा मैदान में पारा शिक्षक की एक आयोजित बैठक की गई। जिसमें झारखंड सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पारा शिक्षकों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जितने भी सभाएं किए उसमें वादा करते हुए कहा कि सभी पारा शिक्षकों को 3 महीने के अंदर पारा शिक्षकों को अस्थाई व वेतनमान दिया जाएगा।
लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बनने में 1 साल बीत जाने के बाद भी आज तक पारा शिक्षकों के लिए एक भी बात नहीं कही है। मौजूद पारा शिक्षकों ने कहा कि यदि हेमंत सोरेन अपने किए गए वादे पारा शिक्षकों को स्थाई व वेतनमान जल्द पूरा नहीं करती है, तो पारा शिक्षक फिर से उग्र आंदोलन का रूपरेखा अपनाने में बाध्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो 2018 में किए गए हड़ताल जैसा ही इस बार भी आंदोलन किया जाएगा।
Exit mobile version