Site icon GIRIDIH UPDATES

पारा टीचरों ने सत्ताधारी विधायकों को याद दिलाया उनका वादा, सत्ताधारी विधायक के आवास पर किया प्रदर्शन

Share This News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव के पहले किये गए वादों को अविलंब पूरा करने की मांग को लेकर रविवार को राज्यभर में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पारा शिक्षकों ने सत्ताधारी विधायकों के आवास पर वादा याद दिलाओ प्रदर्शन पारा शिक्षकों द्वारा किया गया। इस कड़ी में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों ने विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अगुवाई मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कर रहें थे।


मौके पर विधायक के समक्ष पारा शिक्षकों ने अपनी बात रखते हुए। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसपर विधायक ने पारा शिक्षकों को उनकी मांग को लेकर सरकार से बात करने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया।
इस दौरान एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि राज्य भर में 65 हजार पारा शिक्षक 17-18 वर्षों से अपने सेवा के स्थायीकरण एवं वेतनमान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व की सरकारों ने आश्वासन के सिवा पारा शिक्षकों को कुछ नहीं दिया। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गठबंधन पार्टी के नेताओं ने चुनाव के अहले घोषणा किया था कि उनकी सरकार बनती है तो 3 माह के अंदर पारा शिक्षकों की सेवा स्थाई करने और वेतनमान निर्धारण किया जाएगा। लेकिन अब तक सरकार के कार्यकाल का 1 साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इसी को लेकर पारा शिक्षक वादा याद दिलाओ प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि यदि यहां से सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो 24 जनवरी को पारा शिक्षक राज्य के मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष पारा शिक्षक घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम करेंगे।

इस बाबत विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पारा शिक्षकों ने अपनी तमाम परेशानियों से अवगत कराने का प्रयास किया है। जो पिछले सरकार में इन्होंने झेला है। कहा कि राज्य के मुखिया और मेरी यह सोच है कि पारा शिक्षकों के समस्या का निराकरण होना चाहिए। जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने शिष्ठमण्डल को मुख्यमंत्री से मिलवाकर बात कराए जाने का आग्रह किया है। वे एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से शिष्ठमण्डल को मिलवाने का काम करेंगे। वहीं पारा शिक्षकों के मुद्दे पर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर वार्ता करेंगे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि नियमावली बनने के पूर्व शिष्ठमण्डल और पदाधिकारियों की एक बैठक हो जाए। ताकि उसमें कोई विसंगतियां हैं तो उसका समाधान हो सके। मौके पर भारी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे।

Exit mobile version