Site icon GIRIDIH UPDATES

30 जुलाई को होगी पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा

Share This News

झारखंड के वैसे पारा शिक्षक जिन्होंने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं की है, उन्हें 30 जुलाई को आकलन परीक्षा देनी है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद इनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. बता दें कि राज्य में लगभग 47,000 पारा शिक्षक हैं, जो टेट पास नहीं है.

इनमें से 43 हजार शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है. करीब 4 हजार पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन नहीं होने की वजह से आकलन परीक्षा मैं आवेदन जमा नहीं हो सका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आकलन परीक्षा की तैयारी के विषय में बताया है कि 20 जुलाई से आकलन परीक्षा के लिए जैक की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. शिक्षकों के इस आकलन परीक्षा में कक्षा 1 से 5 में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाएगी.

जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी. इसी तरह गणित, पर्यावरण विज्ञान, बाल विकास विषय की परीक्षा 25-25 अकों की होगी. मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंकों की होगी. यदि 6 से 8 वर्ग की बात करें तो हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा बाल विकास और मानसिक दक्षता के साथ रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होगी. इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी. विज्ञान भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा 45 अंकों की होगी. शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है और उन्हें चार अवसर आकलन परीक्षा में बैठने के लिए दिए जाएंगे.

Exit mobile version