गिरिडीह झारखण्ड

पार्श्वनाथ सहोदया द्वारा सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ‘आउट स्टैंडिंग टीचर ऑफ द ईयर’ सम्मान समारोह का हाउस आयोजन

Share This News

पार्श्वनाथ सहोदया गिरिडीह की ओर से आउट स्टैंडिंग टीचर ऑफ द ईयर सम्मान समारोह का आयोजन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें गिरिडीह जिले के 26 सीबीएसई स्कूलों ने शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा, लगन एवं कठिन परिश्रम को ध्यान में रखकर सम्मानित किया। सहोदया की पूर्व के मीटिंग में विद्यालयों को अपने किसी एक शिक्षक को मनोनीत करने का निर्देश दिया गया था। जिसे ध्यान में रखते हुए कुल 26 सीबीएसई स्कूलों ने अपने विद्यालय से एक-एक शिक्षकों को मनोनीत किया था।

सम्म्मान समारोह का उद्घाटन पार्श्वनाथ सहोदया के अध्यक्ष एवं डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओपी गोयल, उपाध्यक्ष एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य आनंद कमल, बीएनएस डीएवी के उप प्राचार्य योगेश्वर शर्मा, ट्रेजर एवं गुरुनानक पब्लिक स्कूल की प्राचार्य स्वपना कुमार, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचर्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रुपा मुद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।