गिरिडीह। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत गिरिडीह स्थित गोपाल गौशाला में पशुओं का टैग टैपिंग एवं टीकाकरण कार्य किया गया।कार्यक्रम के दौरान गौशाला कमिटी को गाय एवं अन्य पशुओं के उपचार से सम्बंधित जानकारी देते हुए कई प्रकार की दवाइयां मुहैया कराई गई। साथ ही पशुओ के टैगिंग एवं टीकाकरण के लिए टैग व किट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा गाय के बछड़े को टैग लगाकर किया गया। जिसके बाद टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। मौके पर गौशाला समिति के सदस्यों के अलावे कांग्रेस नेता सतीश केडिया, झामुमो के अजित कुमार, रेड क्रॉस के राकेश मोदी, ध्रुव संथालिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।