Site icon GIRIDIH UPDATES

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में गिरिडीह में ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Share This News

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में झारखंड राज्य का 16 वा ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ रेड क्रॉस भवन गिरिडीह से सुबह के 5:30 बजे प्रारंभ हुई। जोकि सुबह और शाम 21 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण में उत्तीर्ण प्रतिभागी को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में झारखंड राँची के द्वारा राज्य से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उसके बाद मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण हेतु हरिद्वार भेजा जाएगा ।कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन जुड़े परम आदरणीय राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे भारत स्वभिमान गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन बगड़िया ,निर्मला कौर, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति,योग साधक तमन्ना प्रवीण,सहयोग उत्कर्ष गुप्तस।के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। आज सुबह का क्लास भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा लिया गया। संध्या का बौद्धिक क्लास परम् आदरणीय राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय के द्वारा लिया जाएगा।

शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत वासियों को योग एवं आयुर्वेद से अवगत करवाना भारतीय धर्म दर्शन एवं संस्कारों का प्रचार प्रसार करना।
प्रशिक्षण में योगासना प्राणायाम में ध्यान,पारंपरिक व्यायाम, हठयोग का संक्षिप्त परिचय रोगानुसार योग के साथ-साथ अष्टांग योग, पंचकर्म ,आयुर्वेद चिकित्सा,गीता दर्शन,योग दर्शन,औषध दर्शन,उपनिषद दर्शन आदि बताए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर में ऑनलाइन योग साधक गन तथा ऑफलाइन रेड क्रॉस भवन के योग साधक अलीशा प्रवीण, अमित गुप्ता, विशाल कुमार,दीबा नाज गुंजन रचना रीता सिंह प्रीति कुमारी लाली देवी आशा चौरसिया आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में राज्य कार्यालय प्रभारी सतीश कुमार,पूर्ण कालिक कार्यकर्ता उत्कर्ष गुप्ता पतंजलि योग समिति के प्रभारी परमेंद्र कुमार आदि का सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version