Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पतंजलि परिवार ने योग प्रणायाम कर मनाया शहादत दिवस

Share This News

पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से बुधवार को रेड क्रॉस भवन में शहादत दिवस मनाया गया। वीर शहीद सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह के शहादत दिवस पर कार्यक्रम योग प्रणायाम करने के बाद उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस बहुत ही सरल व सादगी तरीके से मनाया गया। इस शहादत दिवस पर राज्य कार्यकारी सदस्य चंद्रहास के आवाह्न पर लोगों ने संकल्प लिया की नियमित रूप से योग करेंगे और स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल कर स्वदेशी को बढ़ावा देंगे । आयुर्वेद को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे और अपने देश अपने राष्ट्र को सबल बनाने में एक आहुति प्रदान करेंगे। ताकि हमारा देश एक सभ्य और सबल राष्ट्र बन सके। बीएसटी जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने लोगों को प्राण शक्ति बढ़ाने हेतु अपने स्वास को प्रणायाम करके मजबूत करने की बात कही।

हमारे अमर क्रांतिकारी ने एक छोटी सी उम्र में अपने देश अपने राष्ट्र के लिए अपनी कुर्बानियां दी और हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए थे,ताकि भारत देश एक आजाद और स्वतंत्र देश बन सके। अंग्रेजी हुकूमत उनके नेतृत्व क्षमता से और उनके साहस बल से इतनी डर गई थी कि नियत तिथि के 1 दिन पूर्व ही कायरता वस उन्हें फांसी पर चढ़ा दी गई थी।

ऐसे अंग्रेजी हुकूमत को धिकार है। कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास , भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, भारत स्वाभिमान की महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल और रेड क्रॉस के योग साधक पिंकी खेतन , प्रभात खेतान, समता देवी ,अधिवक्ता प्रीति सिन्हा, निर्मला कौर,जया सिन्हा, रेखा गुप्ता, रश्मि कंधवे,रेखा कंधवे, सुरेश प्रसाद,अजय पाठक ,रंकु अग्रवाल,दुलारी देवी,गीता देवी,पूनम,सविता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version