गिरिडीह झारखण्ड

अपनी जयंती पर श्रद्धा भाव से याद किए गए लौह पुरुष, पटेल जयंती समारोह समिति ने किया नमन

Share This News

गिरिडीह। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल अपनी जयंती पर गिरिडीह में भी श्रद्धा भाव से याद किये गए। इस अवसर पर पटेल जयंती समारोह समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया गया। समिति की ओर से सिहोडीह स्थित पटेल चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। समिति के सदस्यों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिसके बाद समिति की ओर से वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच फल एवं मिठाई बांटकर सरदार पटेल का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान लोगों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से उनकी दुवाएं ली और लौह पुरुष की जयंती को यादगार बनाया।

मौके पर समिति के सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि पटेल चौक का नामकरण जल्द ही नगर निगम द्वारा किया जाएगा। चौक पर सरदार पटेल की स्मृति में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम में समिति के कौशलेंद्र, परमेन्द्र, संतोष वर्मा, बसंत वर्मा, संजीव कुमार, कविराज, सुमन सिन्हा, शिवपूजन, रंजीत सिंह, पीयूष सिन्हा, कुमार गौरव, टीपू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।