Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखण्ड एकता समाज द्वारा कोरोना योद्धा पत्रकार को सम्मानित किया गया

Share This News

झारखंड एकता समाज के तत्वधान में जमुआ प्रखंड के ग्राम डंडाटॉड में कोविड 19 के नियम के तहत बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष जीत कुमार यादव व संचालन मिडिया प्रभारी पिन्टु यादव ने किया। अध्यक्ष जीत यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर,किसान देश की शक्ति होते हैं ,राष्ट्र निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हैदराबाद,चेन्नई,मुंबई, दिल्ली,सूरत,कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में काम कर रहे मजदूर बेरोजगार हो गए है। वैश्विक महामारी कोरोना के विषम परिस्थिति के कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है।

बेरोजगारी के कारण भुखमरी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई हैं बावजूद राज्य ,केंद्र सरकार सुध नही ले रही हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के निर्देशानुसार अप्रवासी मजदूरों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया परन्तु अब तक किसी भी प्रकार का सहयोग नही पहुँचाया गया। मनरेगा नाकाफ़ी साबित हुआ है। विधायक,सांसद, मुखिया ने अप्रवासी मजदूरों का समस्या समाधान की दिशा में कोई पहल नही किया । केंद्र सरकार अप्रवासी मजदूरों के कल्याणार्थ पैकेज दे । पलायन, बेरोजगारी पंचायत चुनाव में मुद्दा बनेगा । कोरोना काल में योद्धा के रूप में कार्य करने वाले पत्रकार को सम्मानित किया गया। केंद्रीय सचिव राजू यादव,उप सचिव संतोष यादव, केंद्रीय प्रभारी राजेन्द्र यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप यादव,रविन्द्र यादव,सुनील यादव,सदस्य सहदेव यादव,बिजय यादव,संजय यादव ,कोषाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मनोज यादव ने भी विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर किशुन यादव,अमित यादव,पिन्टु यादव,किशोर यादव,पप्पू यादव,बिनोद यादव आदि मौजूद थे।

Exit mobile version