गिरिडीह झारखण्ड

रद्द किए गए 208 पीडीएस अनुज्ञप्ति धारियों ने शुरू किया आंदोलन

Share This News

गिरिडीह 4 दिन पूर्व डीएसओ द्वारा 208 पीडीएस अनुज्ञप्ति को रद्द करने का आदेश निर्गत किया गया है। रद्द अनुज्ञप्तिधारियों ने इस आदेश के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है। इस बाबत अनुज्ञप्ति प्राप्त महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए आज झंडा मैदान में धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मामले में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पुनः अनुज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। धरना पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि सरकार महिलाओं को रोजगार देकर छीनने का काम कर रही है। कहा कि अगर वापस अनुज्ञप्ति नहीं मिली तो वे ईट से ईट बजा देंगे। कहा कि इस मामले में वे लोग सोमवार से आमरण अनशन करेंगे।