गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश धर्म राजनीति

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर गिरिडीह नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक

Share This News

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर एल आर डीसी सत्यप्रकाश ने कहा कि धार्मिक आयोजन शांति पूर्ण तरीके से होनी चाहिए.

रैली एवं जुलूस में माहौल नहीं बिगडे इसको लेकर निर्देश दिया गया है. उन्होंने लोगों से मिल जुल कर शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव को मनाने की अपील की. कहा कि राम मंदिर उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है. ऐसे में उत्सव के दौरान दूसरे की भावना आहत नहीं हो इसका ध्यान रखना जरूरी है.

अति उत्साह में लोग कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे कि माहौल खराब हो. बैठक में थाना प्रभारी आर एन चौधरी ने कहा कि उत्सव के दौरान किसी प्रकार से माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. कहा कि पुलिस प्रशासन उत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में जुटी हुई है. उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है.