Site icon GIRIDIH UPDATES

रामनवमी पर्व को देखते हुए मुफस्सिल थाना में हुई शांति समिति की बैठक

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी को लेकर सदर एसडीएम विशालदीप खलखो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सदर अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप महतो, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, मुफस्सिल क्षेत्र के सभी मुखिया, समेत सभी लाइसेंस अखाड़ा समिति के होल्डर उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामनवमी पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की बातें कहीं। उन्होंने खासकर अखाड़ा समिति के लोगों को कहा कि जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के दौरान भड़काऊ जीत नहीं बजाए जाएंगे।

किसी भी धर्म के लोगों को आघात पहुंचे वैसे नारेबाजी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि तय रूट से ही अखाड़ा समिति जुलूस निकालेंगे। बैठक के दौरान बताया गया कि अपने अपने क्षेत्र में आपसी और भाई चारे के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाए। यदि कोई भी परेशानी होती है तो फौरन इसकी जानकारी प्रशासन को दें।कहा गया की माहौल खराब करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई रहेगी। इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि बैठक के दौरान सभी अखाड़ा समिति के लोगों और मुखिया लोगों ने भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

Exit mobile version