राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाय।
इसी कड़ी में आज देवरी प्रखंड के तिलकडीह पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया गया। पंचायत स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में पेंशन की स्वीकृति मिलने पर लाभुकों के चेहरे के खिल उठे, उन्होंने सरकार को जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई दिनों से पेंशन की परेशानियों से जूझ रहे थे, सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम से पेंशन की स्वीकृति मिली है, सरकार को बहुत बहुत आभार। जय जोहार, जय झारखंड। पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में आज 05 लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति दी गई। जिसमें1. जसोदा देवी, ग्राम:- पिपर डीह, 2. मांझो मरांडी, ग्राम:- फूटका, 3. पसुदन तुरी, ग्राम:- चौकी, 4. बड़कू हेंब्रम, ग्राम:- मिजुवा, 5. कलीम अंसारी, लकड़मरवा शामिल हैं।