Site icon GIRIDIH UPDATES

एक जुट होकर आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी जमीन लूटने का लगाया आरोप, सीओ को आवेदन दे कर की कारवाई की मांग

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह के गांवा प्रखंड अंतर्गत धैनेता के रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों ने कुछ दबंगों द्वारा जबरन उनकी जमीन लूटने का आरोप लगाया है। आदिवासी समाज के महिला और पुरुष एक जुट हो कर गांवा अंचल कार्यालय पहुंचे और इस आशय का आवेदन सीओ को देकर करवाई की मांग की।

आवेदन मिलने के बाद सीओ अविनाश रंजन ने तत्परता दिखाते हुए हल्का कर्मचारी को जांच का आदेश दिया है। आवेदन में आदिवासी समाज के लोगों ने कहा है कि धैनेता मौजा में खाता नंबर 227 प्लॉट नंबर 2425 और 2475 के तहत 7. 70 डिसमिल जमीन आदिवासी समाज के लोगों को जमीन भूदान में मिला है। उक्त जमीन पर 1965 से तिलो भुल्ला जोत आबाद करते आ रहे हैं और उनके वंशज झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे हैं।

मगर उक्त जमीन पर जगदीश चौधरी, बिरेंद्र चौधरी और सुखदेव चौधरी जबरन आदिवासी समाज को बेदखल कर हड़पना चाहते हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों को यहां से भगा देने और झोपड़ी में आग लगा देने की धमकी दी है। आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि उक्त लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं।

Exit mobile version