गिरिडीह। कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के कारण जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है. मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है और बीते तीन चार दिनों से सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है. दिन के लगभग 10 बजे तक पूरा वातावरण कोहरे की चादर में लिपटा रह रहा है.
लोगों को सूर्य का दर्शन दिन चढ़ने के बाद हो रहा है. सुबह के समय घने कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों का घरों से निकलना काफी मुश्किल हो गया है. 9 बजे तक लोग अपने अपने घरों के अंदर दुबके रह रहे हैं. जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को कोहरे के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह सवेरे काम पर निकलने वाले सफाई कर्मियों को भी मौसम के कारण बहुत परेशानी हो रही है. नगर निगम के कर्मी सुबह साफ सफाई के काम में निकलते हैं मगर ठंड से बचने के लिए अलाव तापने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे और वाहन चालकों को भी ठंड की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।