Site icon GIRIDIH UPDATES

श्याम मंदिर में 16 अगस्त से लगेगा फिजियोथेरेपी कैंप, रोटरी गिरिडीह और श्री श्याम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन

Share This News

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह और श्री श्याम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आई सी आर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में फिजियोथेरेपी कम मैनुअल थेरेपी कैंप का आयोजन किया जायेगा।

बताया गया कि 16 अगस्त से 19 अगस्त तक कैंप लगाया जाएगा। जिसमें ज्वाइंट पैन से पीड़ित मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री श्याम सेवा समिति और रोटरी गिरिडीह के पदाधिकारियों ने बताया कि कैंप का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम को संध्या 4 बजे से 7 बजे तक होगा।

कैंप में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा घुटनो का दर्द, बैक पैन समेत अन्य प्रकार के ज्वाइंट पैन का इलाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया जाएगा। बताया कि जिन लोगों को चलने फिरने में या सीढियां चढ़ने में समस्या होती है वैसे लोगों का इलाज कैंप में किया जाएगा।

Exit mobile version