रेड क्रॉस सोसायटी भवन गिरिडीह में वर्षों से फिजियोथेरेपी सेवा का लाभ आमलोगों को रियायत दर पर दिया जा रहा है। पहले यह सेवा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही उपलब्ध कराई जा रही थी,
पर लोगों के अनुरोध पर इस सेवा का विस्तार शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि जल्द ही रेड क्रॉस भवन में ओपीडी सेवा भी शुरू कर दी जाएगी
जहां लाचार मरीजों का ईलाज मात्र 50 रुपये में ही संभव हो पायेगा। इसके लिए शहर के प्रख्यात चिकित्सकगण अलग-अलग दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अपनी सेवा देंगे। ऐसे मरीजों को रियायत दर पर दवाइयां भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।