Site icon GIRIDIH UPDATES

खंडोली स्थित नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस में लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा किया गया पौधारोपण

Share This News

गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा खंडोली स्थित नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के तहत कैंपस में क्लब के सदस्यों ने फलदार और छायादार पौधा लगाया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के द्वारा एनवायरमेंट वीक मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिला 322 ए के प्रत्येक क्लब को वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है।

इसी कार्यक्रम के तहत आज हमारे क्लब के द्वारा नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस में 25 फलदार और छायादार पौधा लगाया गया। अध्यक्ष ने कहा कि पूरा विश्व प्रकृति के असंतुलन से प्रभावित है। जिसके कारण विश्व का औसत तापमान प्रतिवर्ष बढ़ रहा है। प्राकृतिकत असंतुलन को दूर करने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर और सरल उपाय है। बताया कि आगामी तीन महीनों तक क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर सैकड़ो वृक्ष लगाया जाएगा।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, क्लब निदेशक लायन राजेश कुमार गुप्ता, सचिव लायन राहुल कुमार, उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, लायन अरुण कुमार साहू, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, लायन राहुल प्रसाद, लायन विकास कुमार वर्मा, लायन अवनीश अंशु समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version