गिरिडीह जिले में 6 पलाश मार्ट का उद्घाटन कर ऑनलाइन शुभारंभ किया गया
giridihupdates
Share This News
कोरोना काल में गिरिडीह जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ आमजनों की सुविधा के मद्देनजर भी उचित प्रयास किये जाय। इसी के निमित्त आज उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं सीईओ, जेएसएलपीएस नैंसी सहाय द्वारा संयुक्त रूप से गिरिडीह जिले में कुल 6 पलाश मार्ट का उद्घाटन कर ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य मुख्य रूप से सखी मण्डल की दीदियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की पलाश ब्रांडिंग कर बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। इससे महिलाओं को सीधा लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि गिरिडीह जिला में संचालित सभी पलाश मार्ट में अभी 30 उत्पादों पर कार्य किया जा रहा है। पलाश मार्ट के क्रियान्वयन एवं संचालन में पूरे राज्य में गिरिडीह जिला अव्वल रहा है। आज गिरिडीह जिला में 06 पलाश मार्ट का शुभारंभ किया गया, जो कि गांडेय, छोटकी खरगडीहा, डुमरी, गिरिडीह एवं बेंगाबाद प्रखंड में दो स्थानों पर पलाश मार्ट का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही आज दो नए उत्पादों, काले गेहूं का आटा एवं हैंड वॉश हेतु तीन प्रकार के रिफिल पैक की भी लॉन्चिंग की गई।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाय। वर्तमान समय में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान किया जा सकें। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिले तथा वो उनका शत प्रतिशत लाभ उठा पाएं। इसके अलावा उन्होंने JSLPS के कार्यों की सराहना की एवं सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि JSLPS की टीम ने पूरी तत्परता के साथ कार्य क़िया हैं। उन्होंने सभी JSLPS की टीम सहित सभी सक्रिय महिलाओं का आभार व्यक्त किया।