Site icon GIRIDIH UPDATES

प्लास्टिक बैन को लेकर नगर निगम ने चलाया छापेमारी अभियान

Share This News

सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होने के बावजूद शहर के कई दुकानों में इसका उपयोग अब भी देखने को मिल रहा था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को अंबेडकर चौक से कालीबाड़ी चौक तक स्थित कई दुकानों में पहुंच कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो तीन दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए देखने को मिला। जिसके बाद निगम अधिकारियों ने उन सभी दुकानों की चालान काट कर चेतावनी देकर छोड़ दी।

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने बताया कि सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर एक जुलाई से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी को लेकर निगम की ओर से जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों से लगातार शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर प्रचार-प्रसार भी कराया गया। इसके बावजूद भी कई दुकानदार और ठेला संचालक सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए गए। जिनका फाइन काटा गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया गया। इस दौरान शहरवासियों से अपील की गई कि प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दें।

तभी जिला और पर्यावरण स्वच्छ हो सकता है। बताया गया कि आगे भी निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बंद कराने को लेकर छापेमारी प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दल में निगम की ओर से सिटी मैनेजर परिमय मंदीलवार, रिचर्ड बेनसन कांडुलना, राजेश अग्रवाल, बलवीर कुमार ,गौरी शंकर यादव सहित कई निगम कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version