गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: पीएलएफआई के नाम से रंगदारी मांगने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी ने दी जानकारी

Share This News

गिरिडीह पुलिस ने पीएलएफआई के नाम से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को गांडेय थाना क्षेत्र के केंदूआटांड़ निवासी 45 वर्षीय बरनार्ड हांसदा को दबोच लिया है। जिसकी जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने दी। उन्होंने बताया कि बरनार्ड हांसदा वर्तमान में बड़कीटांड़ महेशमुंडा में रहता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में बरनार्ड द्वारा 30 जुलाई 2020 को 30 हज़ार रुपए कांड के वादी अविनाश अलफ्रेंड मरांडी से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी ले चुका है।

10 मार्च को इनके द्वारा लाल रंग के हस्तलिखित धमकी भरा पर्चा वादी के घर में फेककर 2 लाख रुपए की मांग पीएलएफआई के नाम से किया गया था। जिसके बाद अपराधी द्वारा 30 मार्च को उक्त रुपया आदिम जनजाति स्कूल के पास रखने का संदेश भेजा गया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने सूचना के आधार पर पैसे के बदले रद्दी कागज को पीले रंग की पॉलिथीन में बांधकर बताए स्थान पर रखवा दिया गया। जिसके बाद उक्त समय के अनुसार बरनार्ड हांसदा उस पैसे को लेने पहुंचा। उसी समय पुलिस ने अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही अभियुक्त के पास से संदेश भेजने वाला मोबाइल फोन, लाल स्याही वाला मार्कर पेन बरामद किया गया।