गिरिडीह झारखण्ड

रसोई गैस और पेट्रोल के बढ़ते कीमतों को लेकर माले ने फूंका पीएम का पुतला,

Share This News

 


लगातार पेट्रोलियम पदार्थ और रसोई गैस की दामों में मूल्यवृद्धि के खिलाफ झंडा मैदान में सोमवार को भापका माले की और से प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान बताया गया कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही जनता परेशान है।

लेकिन इन दिनों देश की जनता पर मोदी सरकार बहुत ही क्रूर तरीके से महंगाई की बोझ डाल दी है। रसोई गैस तथा डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि आम जनता की सहनशक्ति से बाहर हो चुकी है। सरकार तुरंत कंपनियों से मूल्य वृद्धि वापस करवाए और पेट्रोलियम तथा गैस सिलेंडर जैसी अनिवार्य चीजों पर अपना पूरा कंट्रोल कायम करे। पुतला दहन करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव व अन्य लोगों ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में लगातार डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है

कंपनियों को देश की जनता का दोहन करने के लिए खुला छोड़ दिया गया है। सरकार यह भूल गई है की बढ़ती महंगाई से निजात पाने के नाम पर ही मोदी सरकार को चुना गया था। लेकिन अच्छे दिन का झांसा देने वाली केंद्र की मोदी सरकार सरकार अब देश की जनता के लिए बुरे सपने की तरह हो गई है। कार्यक्रम के दौरान ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, संजय यादव, कामेश्वर कुमार, मोहम्मद राजू, मोहम्मद हसनैन रजा, सनातन साहू, सोनू रवानी, सूरज स्वर्णकार, राजू सिंह आदि मौजूद थे।