Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के केडिया बंधु के सितार-सरोद वादन की पीएम नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा, मालदीव के राष्ट्रपति के सम्मान में था संगीत समारोह

Share This News

नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सोमवार को जब गिरिडीह के केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया ने सितार और सरोद की तान छेड़ी तो सामने उपस्थित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वाह-वाह कर उठे और खूब प्रशंसा की।

मौका था मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जु के सम्मान में भोजन के वक्त संगीत समारोह का। केडिया बंधु ने सितार और सरोद वादन से सबका मन मोह लिया। तबले पर दिल्ली के पंडित आशीष सेन गुप्ता ने दमदार संगत की।

समारोह में देश के कई मंत्री व उच्चाधिकारी मौजूद थे। केडिया बंधु का वादन सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने खूब शाबाशी दी और मंच तक आकर पीठ थपथपाई। केडिया बंधु 50 वर्षों से लगातार एक साथ सितार और सरोद की जुगलबंदी करने वाले विश्व के पहले कलाकार बन गए हैं।

भारत रत्न पंडित रविशंकर और उस्ताद अली अकबर खान की सितार सरोद जुगलबंदी के बाद वर्तमान की सबसे सफल जुगलबंदी केडिया बंधु की मानी जाती है। देश विदेशों में इन्हें कई प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version