Site icon GIRIDIH UPDATES

साइबर ठगी करने वाले चार ठगों को पुलिस ने दबोचा, बैंक अधिकारी बन कर लोगों को लगाते थे चुना

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने इस बार एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ठगी कर रहे शातिरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर लोगों को बैंक अधिकारी बन फोन करते थे और उन्हें झांसे में लेकर उनके अकाउंट से रुपए उड़ा लेते थे। एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चारों शातिर गर्भवती महिलाओं को भी अपना टारगेट बनाते थे।

महिलाओं को ठगने के लिए मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई को पलक झपकते ही बैंक खाते से उड़ा लेते थे। बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सूचना के आलोक में साइबर डीएसपी को कारवाई का निर्देश दिया गया। निर्देश मिलते ही साइबर डीएसपी की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दबिश दी और चारों शातिरों को गिरफ्तार किया गया।

जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रघेईडीह का रहने वाला सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ का रहने वाला कमरुद्दीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रहने वाला रंजीत कुमार मंडल और परमेश्वर कुमार मंडल शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में परमेश्वर कुमार मंडल का पूर्व में दिल्ली में दो मामला और ताराटांड़ थाना में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 मोबाइल, 08 सिमकार्ड, 01 पासबुक, 02 एटीएम, 01 सुजुकी स्विफ्ट कार, पैनकार्ड, आधारकार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की गई है।

Exit mobile version