गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह में दो नाबालिग को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने पपरवाटांड स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। मौके पर नगर थाना प्रभारी आदेश चौधरी भी मौजूद रहे। बताया गया कि शुक्रवार को शहर के मेट्रोस गली में तीन नाबालिग बाइक की चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
इसी बीच बाइक मालिक पहुंच गये जिसके बाद दो नाबालिग मौके पर से भाग निकला। जबकि एक नाबालिग को पकङ लिया और मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मेट्रोस गली पहुंची और उक्त नाबालिग को गिरफ्तार कर थाना ले आयी ओर पुछताछ शुरू कर दिया। इसी बीच उक्त नाबालिग ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने एक ओर नाबालिग को गिरफ्तार किया।
दोनों नाबालिक शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले है। वहीं पुलिस ने जब कङाई से दोनों से पुछताछ शुरू किया तो दोनों ने गिरोह के मास्टरमाइंङ का नाम भी बता दिया है। मास्टरमाइंङ की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस तुरंत झगरी पहुंची और नाबालिग के द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी कर करीब आधा दर्जन चोरी की बाइक को बरामद कर लिया।
वहीं मौके पर से गिरोह का मास्टरमाइंङ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है। पुलिस ने जिन दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है उसके पास एक ऐसा मास्टर चाभी बरामद हुआ है। जिससे हर बाइक की लॉक बङे ही आसानी से खुल जाती है। बताया गया कि गिरोह में शामिल ये सभी नाबालिग सदस्य बाइक चोरी कर उसे मास्टरमाइंङ के पास पहुंचाते थे। जहां उन्हें इसके एवज में दो से पांच हजार रूपये मिलते थे।