Site icon GIRIDIH UPDATES

बाइक से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खंडोली मोड़ के पास महिला का पर्स छीन हुए थे फरार

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह। बेंगाबाद पुलिस ने बाइक से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगड़िहा पंचायत के बिझैया गांव के रहने वाले सुधाकर कुमार और दाऊद अंसारी है। इस संबंध में बताया गया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने 22 जुलाई को बेंगाबाद गिरिडीह मार्ग पर खंडोली मोड़ के समीप एक महिला के हाथों से उसका रुपयों और मोबाइल से भरा पर्स झपट कर फरार हो गए थे।

बताया गया कि महिला बाइक पर सवार थी और बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने अचानक उसके हाथों से पर्स छीन कर फरार हो गए थे। घटना की शिकायत पर बेंगाबाद पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में 29 जुलाई को एसपी दीपक शर्मा को बाइक सवार दो संदिग्ध के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद एसपी ने बेंगाबाद पुलिस को कारवाई के लिए निर्देशित किया।

निर्देश मिलते ही बेंगाबाद पुलिस अलर्ट हुई और दोनों बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला से छीना गया पर्स, 22 सौ रुपए नगद और ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किया गया पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version