गिरिडीह झारखण्ड

अवैध कोयला खनन के विरुद्ध गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान, दर्जनों अवैध खंतो को किया गया ध्वस्त

Share This News

गिरिडीह। अवैध रूप से कोयला खनन और कारोबार के विरुद्ध गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस बल के अलावा सीसीएल के कर्मी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल रहे।

जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई इस कारवाई में सीसीएल कोलियरी क्षेत्र में संचालित दर्जनों अवैध खंतो को जमींदोज किया गया। बताया गया कि लगातार कारवाई के बाद भी धंधेबाज चोरी छिपे सीसीएल क्षेत्र में अवैध रूप से खंता चलाते हैं और कोयला का अवैध खनन करने का काम करते हैं। हालांकि पुलिस टीम द्वारा कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है और इस धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर रही है।

बताया गया कि कोयला के अवैध कारोबार के विरुद्ध गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस के नीति अपना कर चल रही है। जल्द ही चिन्हित धंधेबाजों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में सीसीएल के महाप्रबंधक बासब चौधरी, सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो दल बल के साथ शामिल थे।