गिरिडीह झारखण्ड

पूजा समितियों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश

Share This News

बेंगाबाद। शनिवार को बेंगाबाद थाना परिसर में दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों के साथ प्रशासन की एक बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को पालन हेतु आवश्यक आदेश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूजा के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सभी प्रकार की सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी। इस दौरान सरकार के निर्देशानुसार पूजा पंडालों में भीड़ भाड़ नहीं होने देने, मास्क के प्रयोग को अनिवार्य करने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा सम्पन्न कराने की हिदायत दी गयी। वहीं पूजा समिति के सदस्यों को सरकार के निर्देश के अनुसार 4 फिट की मूर्ति स्थापित करने एवं डीजे आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने के साथ विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकालने का निर्देश सभी पूजा समितियों को दिया गया।

बैठक में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने सभी पूजा समितियों को सरकार के नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा के दौरान सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।